सुमननगर क्षैत्र मे अवैध कॉलोनियों पर एचआरडीए का चाबुक अब चलना लगभग तह हो गया है। सुमननगर सहित आसपास के देहात क्षैत्रौ में सैकडों नव निर्माणाधीन कालोनीयों के रूप में आन्तरिक व बाहरी प्रोपर्टी डीलरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। सरकार को राजस्व का चूना लगाकर अपनी तिजोरियां भरने वाले अवैध कॉलोनी धारकों के खिलाफ बहादराबाद के सुमन नगर क्षैत्र मे भी एचआरडीए बड़ी कार्रवाई करने के मूड में नजर आ रहा है।
एचआरडीए विभाग ने दर्जनों बिना नक्शा पास कॉलोनीयो को लगभग चिन्हित कर लिया है। इसके बाद अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की चेतावनी भी दी थी, अब 24 मार्च बीत जाने के बाद दर्जनों कॉलोनियां विभाग की रडार पर है। हरिद्वार के बहादराबाद के टिहरी विस्थापित क्षैत्र सुमननगर में दर्जनों कॉलोनियां नियमविरुद्ध काटी जा रही है, विभाग के नियमों को ताख पर रखकर ग्राहकों की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। ऐसी दर्जनों कॉलोनियों को चिन्हित कर कागज़ी कार्रवाई शुरू की गई है।
हरिद्वार विकास प्राधिकरण ने ऐसी दर्जनों अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर लिया है। विभाग ने दर्जनों कॉलोनी स्वामियों को बीती 24 मार्च तक नोटिक देकर जवाब मांगा था, सन्तुष्ट जवाब ना मिलने पर ध्वस्तीकरण की चेतावनी भी दी गई थी। अब समय बीत जाने के बाद विभाग कार्रवाई करने की रणनीति बना रहा है।
उत्तरप्रदेश, हरियाणा व अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में आए बिल्डर कौड़ियों के भाव जमीन खरीदकर मानकों के विरुद्ध कॉलोनियां काट रहे और सरकार को राजस्व का चूना लगाकर अपनी तिजोरियां भर रहे है। ये बिल्डर बहादराबाद के टिहरी विस्थापित क्षैत्र सुमननगर में कॉलोनियां काटकर प्लॉटिंग का काम जोरों पर शुरू कर चुके है, विभाग ऐसी कॉलोनियों पर अब नजर बनाए हुए हैं।
पिछले कुछ दिनों से उत्तरप्रदेश की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार भी अवैध निर्माण पर सख्त कदम उठा रही है। योगी के बुलडोजर की तरह अब उत्तराखंड हरिद्वार में भी धामी बुलडोजर खूब धमाल मचा रहा है। उत्तराखंड सरकार के सख्त आदेश है कि सरकार के राजस्व की चोरी करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।