
भूमाफिया और एचआरडीए विभाग पर सटीक बैठ रही है। एक तरफ जहाँ भूमाफिया अवैध कॉलोनियो का निर्माण कर रहे है तो वहीं एचआरडीए पीछे-पीछे उन पर बुलडोजर चला रहा है। रुड़की एचआरडीए विभाग ने हाल ही में दर्जनों कॉलोनियो पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया है। साफ चेतावनी दी है कि यदि अवैध कॉलोनियो का निर्माण किया गया तो कानूनी कार्रवाई के साथ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। एचआरडीए विभाग के इस एक्शन प्लान से भूमाफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
आज विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में करीब आधा दर्जन अवैध कॉलोनियो पर बुलडोजर चलाया गया। कॉलोनी में हुए निर्माण को ध्वस्त करने के बाद अधिकारियों ने निर्माण धारकों को चेतावनी भी दी है। आपको बता दे कि रुड़की विकास प्राधिकरण इन दिनों एक्शन मोड़ में है। लगातार अवैध निर्माण और अवैध कॉलोनियो के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। आज रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डी. एस. रावत के नेतृत्व में विभागीय टीम अनन्तपुर नन्हेड़ा समेत क्षेत्र में करीब आधा दर्जन अवैध कॉलोनियो पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया है। ये कॉलोनियो विभाग से पास ना होकर बिना अनुमति के काटी जा रही थी। इससे पूर्व विभाग ने इन कॉलोनी स्वामियों को नोटिस देकर कार्रवाई की चेतावनी दी थी जिसके बाद उचित जवाब ना मिलने पर आज ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है। रुड़की विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डी. एस. रावत ने बताया छह अवैध कॉलोनियो को ध्वस्त किया गया है।
यह भी पढे़ं-चंपावत उपचुनाव के लिए मतदान जारी, दोपहर एक बजे तक 45.90 प्रतिशत मतदान
इसके साथ ही कुछ और अवैध कॉलोनियो है जिन पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि कॉलोनी में मकान या जमीन खरीदने से पहले उसकी पूरी तहक़ीक़ करले ताकि भविष्य में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। नियमों के विरुद्ध कार्य करने वालो को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा।