हरिद्वार जनपद में पिछले कई वर्षों से व्यवस्था पर कार्यरत साढ़े तीन सौ से अधिक शिक्षकों को अपने मूल विद्यालयों में लौटना पड़ेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) एसपी सेमवाल ने इस संबंध में समस्त उपशिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- सल्ट में खुला देवभूमि हेल्थ केयर सेंटर
सीईओ का कहना है कि अप्रैल माह में नया शैक्षिक सत्र शुरू हो चुका है। शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में व्यवस्था व कार्योजित प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को कार्यमुक्त किया जा रहा है। बहादराबाद, रुड़की, भगवानपुर, लक्सर, खानपुर और नारसन ब्लॉक में व्यवस्था पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने स्थानांतरण कराया हुआ था। शिक्षकों का वेतन भी उनके मूल विद्यालय से ही निकल रहा है।