पति-पत्नी लटके फांसी के फंदे पर ,पत्नी का भारी वजन से रस्सी टूट गई, बच गई जान

आगरा : यूपी के आगरा के फतेहपुर सीकरी इलाके में पति-पत्नी ने खेत में जाकर रस्सी बांधकर आत्महत्या करी पर पत्नी बच गई । जानकारी के अनुसार पति-पत्नी की आपस में बनती नहीं थी। जिसके चलते किसान मान सिंह उर्फ कलुआ और उसकी 50 वर्षीय पत्नी संता देवी ने अपने घर से करीब 300 मीटर दूर खेत में पेड़ की डाल से रस्सी बांधी और फांसी लगा दी. लेकिन पत्नी का भारी वजन के कारण रस्सी टूट गई और वह नीचे गिर गई. लेकिन पति फंदे से लटका रह गया और नहीं बच पाया ।

बदहवास हालत में वह खेत से घर की तरफ जा ही रही थी कि तभी उसे रास्ते में दो पुलिसकर्मी मिल गए. पुलिसकर्मियों ने संता देवी के गले से रस्सी खोली और एंबुलेस को फोन कर दिया. महिला ने पुलिस वालों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिसकर्मी फौरन उस पेड़ के पास पहुंचे. उन्होंने फंदे से लटके मान सिंह को पेड़ से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी सांसे रूक चुकी थी। महिला का अस्पताल में इलाज जारी है ।

More From Author

चंपावत के एसडीएम हुए लापता, गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज कर पुलिस ने की तलाश शुरू

मोबाइल की बैटरी फटने से 8 माह की नवजात बच्ची की मौत