संभल जिले की सभी चारों विधानसभा सीटों के लिए बीते दिन मतदान शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हो गया। जिले की कुल 1812 ईवीएम में 42 प्रत्याशियों का भाग्य कैद हो गया अब सभी को 10 मार्च को आने वाले चुनावी नतीजे का इंतजार है। जनपद की चारों सीट पर 62.88 प्रतिशत मतदान हुआ सबसे ज्यादा मतदान असमोली में हुआ जो कि 67.63 प्रतिशत रहा और सबसे कम मतदान गुन्नौर में 59.28 प्रतिशत हुआ।
दूसरे चरण के अंतर्गत बीते दिन जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ पहले तीन घंटे में मतदान की रफ्तार कम थी लेकिन दोपहर में जैसी ही मतदाताओं की कतार बूथों पर नजर आई, यह तीन बजे तक लगभग 50 प्रतिशत के करीब पहुंच गया और शाम तक यह मतदान लगभग 61 प्रतिशत हो गया।
यह भी पढ़ें :- हमीरपुर में प्रियंका वाड्रा का रोड शो हुआ शुरु
इस बार मतदान का प्रतिशत कम होने से प्रत्याशियों की धड़कने तेज है अपने सामाजिक, क्षेत्रीय और जातीगत समीकरण के आधार पर अनुमान लगा रहे हैं 2017 के मुकाबले हर जगह दो से चार प्रतिशत तक मतदान कम हुआ है मतदाताओं की चुप्पी बता रही है कि जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मुकाबला कांटे का है किसी को किसी भी क्षेत्र में बढ़त मिलने की संभावना ज्यादा है।
आरती राणा