उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की नजदीकी के चलते समाजवादी पार्टी ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है, चुनाव की नजदीकी को देख सपा पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है, अब जल्द ही पार्टी अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 70 विधानसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है, सपा ने सभी राजनीतिक दलों से गठबंधन करने का इरादा भी अब छोड़ दिया है, पार्टी ने सभी सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ने का निर्णय ले लिया है। समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के गठबंधन होने के बाद से ही उत्तराखंड में अपना वजूद ढ़ूंढ रही है।
यह भी पढ़ें-भाजपा आज चुनाव के लिए जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली सूची
प्रदेश में हुए चार विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी अभी तक एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं कर पाई है, लेकिन वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने हरिद्वार की संसदीय सीट से जीत हासिल की थी। सपा पार्टी की यह एकमात्र बड़ी जीत थी, वहीं अगर विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो समाजवादी पार्टी ने वर्ष 2002 में 56 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें लगभग 7.89 प्रतिशत तक के वोट पार्टी को मिले थे।
सिमरन बिंजोला