उत्तराखंड में रोडवेज बस समेत सभी तरह के यात्री वाहनों और माल भाड़ा वाहनों का किराया बढ़ा दिया गया। राज्य परिवहन प्राधिकरण ने शुक्रवार देर शाम किराये में 15 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया। वहीं मालभाड़े में करीब 38 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ी हुई दरें 16 जुलाई शनिवार से लागू हो जाएंगी।
उत्तराखंड परिवहन विभाग में सार्वजनिक परिवहन के किराए में 25% तक की बढ़ोतरी हो गई है। बसों और टैक्सियों के किराए में 22 फीसदी का इजाफा किया गया है। वहीं चार धाम यात्रा में भी बसों के किराए में 27 फीसदी का इजाफा हो गया है। परिवहन विभाग ने ऑटो और तिपहिया वाहनों के किराए में भी 14 से 18 फीसदी का इजाफा किया है। माल भाड़े में 38 फीसदी का इजाफा हुआ है।