योगी सरकार ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने कहा है. कि इस बार स्वतंत्रता दिवस 2022 पर यूपी में छुट्टी नहीं रहेगी. देश इस बार आजादी के 75 साल पूरे होने पर 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस बार भारत सरकार की और से आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
सरकार के इस आदेश के बाद यूपी में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालाय के साथ ही बाजार भी खुले रहेंगे. इस बार राज्य में सरकार ने 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस सप्ताह मनाने का फैसला किया है. राज्य में इस बार अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत भव्य तैयारी की जा रही है. 12 जुलाई को इस संबंध में CM Yogi ने अपने सरकार आवास पर एक बैठक की थी. जिसमें उन्होंने अमृत महोत्सव के कार्यक्रम को लेकर एक समिति गठित की थी. ये समिति कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है
इस बार 15 अगस्त 2022 को भारत के आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. इस दौरान देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.