देशभर में कोरोना के बाद एक नये खतरे ओमिक्रोन ने अपनी दस्तर दे दी है, जिसे देखते हुए सरकार द्वारा सख्त निर्देश दिए गये है, कि उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का सीमा पर अनिवार्य रुप से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को टेस्टिंग की व्यवस्था कराने के लिए आदेश दिया गया है।
धन सिंह रावत ने प्रदेश के सारे मेडिकल कॉलेज और जिले के अस्पतालों में एमआरआइ व सिटी स्कैन की मशीनें सुनिश्चित रुप से लगवाने के निर्देश दिये है, तो वही कोरोना के नये वैरिएंट के खतरे को देख सैंपलिंग को बढ़ा दिया गया है। एयरपोर्ट, बॉर्डर पर पर आये लोगों की आरटीपीसीआर जांच के निर्देश दिए जा चुके है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिसंबर को देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली जनसभा रैली के लिए सीएम निवास, भाजपा कार्यालय, पुलिस कर्मियों आदि की सैंपलिंग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- मायावती ने दी गुड्डु जमाली को मात
अलग- अलग स्थानों से आए 467 लोगों की आरटीपीसीआर और 413 लोगों की एंटीजन जांच गुरुवार को की गयी। कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग में करीबन 2600 खाली पदों पर नर्सों की भर्ती मेरिट के आधार पर कराने को कहा। ओमिक्रोन के खतरे को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है।
सिमरन बिंजोला