उत्तरप्रदेशक्राइमहोम

अन्तर्राजिय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश चोरी की 37 बाइक बरामद

खबर मिलने पर दो युवकों किया गिरफ्तार

देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र की पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है जिसमे अंतर्राजिय वाहन गिरोह के पांचे लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 37 बाइक बरामद कि गई हैं जो पड़ोसी राज्य बिहार के सिवान, गोपालगंज व यूपी के देवरिया, कुशीनगर व गोरखपुर जिले चोरी की घटना को अंजाम देकर इकटा की गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्रा ने पुलिस टीम को 20 हजार रूपये देने का एलान किया है। इस मामलें में पुलिस अधिक्षक का कहना था कि पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है जिसमें भारी संख्या में चोरी की बाइक बरामद करके अन्तर्राजिय गिरोह का पर्दाफास किया है। बीते दिन पुलिस अधीक्षक का कहना था कि सुबह बनकटा थानाअध्यक्ष विपिन मलिक को इस गैंग के लोगों के बाइक बेचने के लिए बिहार जाने कि खबर मिलने पर पुलिस टीम ने रामपुर बुजुर्ग के समीप बाइक पर सवार दो युवकों को दबोचा। टीम द्वारा जांच में बाइक चोरी कि होने का पता चला साथ दोनो युवक थाना खामपुर के बिरमापट्टी बाजार निवासी आसिफ अंसारी व लक्ष्मीपुर भिंगारी बाजार के निवासी वीरू कुमार को गिरफ्तार किया।

तीन और अरोपियों को किया गिरफ्तार

दोनो आरोपियों से पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस टीम को पता चलने पर उन्होंने छापामारी कर प्रताप छापर से छेरिहां जाने वाले सड़क के पास बंद ईंट भट्ठे से तीन साथी गोपालगंज निवासी दिनेश यादव, कुशीनगर निवासी बृजेश कुमार चौरसिया, सिवान निवासी प्रितम चौहान को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 36 बाइक बरामद कि हैं। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि बिहार व यूपी के विभिन्न जनपदों से बाइके चुराई थी साथ ही इससे जुड़े 6 मामले जिले में और 19 मामले बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। यह भी पढ़ें- कांग्रेस में मचे हडकंप से बीजेपी के हाथ लगा बड़ा मुद्दा

84 वाहन किए हैं बरामद

अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र का कहना था कि गोरखपुर जोन में करीब 1 वर्ष के भीतर एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में चोरी की बाइक नहीं बरामद हुई थी। उन्होंने बताया कि एसओ बनकटा विपिन अभी कोतवाली, खामपार और बनकटा में लगभग 1 करोड़ कि कीमत के 84 चोरी के वाहन बरामद कर चुके हैं। अंजली सजवाण 5:45 PM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button