पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को आज पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का पूरे देश में आज जन्मदिवस मनाया जा रहा है, वहीं इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल व तमाम पार्टी नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी, साथ ही तमाम कार्यकारी भवनों, कार्यालयों में आज पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसका शुभारंभ करने और मुख्य अतिथि तौर पर शामिल होने तमाम दिग्गज नेता पहुंच रहे है। पू्र्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न से सम्मानित स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित कर मुख्यमंत्री पु्ष्कर सिंह धामी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के महान नेताओं में से एक थे।
यह भी पढ़ें- कोरोना को लेकर भोपाल में नए साल से लग सकता है लॉकडाउन
उत्तराखंड राज्य के गठन में भी अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, साथ ही पू्र्व प्रधानमंत्री के इस प्रयास को देवभूमि उत्तराखंड की जनता कभी नहीं भूलेगी, सदैव उनेक द्वारा किए गए प्रयासों को जनता याद रखेगी। सीएम धामी ने आगे कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने अपना पूरा जीवन निर्धनों व वंचिंतों की सेवा में ही समर्पित कर दिया।
सिमरन बिंजोला