Jaipur Army Day Parade

जयपुर में 78वें Army Day पर हुआ भव्य परेड का आयोजन

Jaipur Army Day Parade: जयपुर के महला रोड पर आज भारतीय सेना का 78वां सेना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यह परेड दिल्ली और आर्मी कैंट से बाहर पहली बार राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित की गई थी। इस ऐतिहासिक मौके पर हजारों की संख्या में लोग एकजुट हुए और भारतीय सेना के ताकतवर हथियारों और उपकरणों का प्रदर्शन देखा।

परेड में शामिल अत्याधुनिक सैन्य उपकरण

परेड के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल, के-9 वज्र, टी-90 टैंक, पिनाका एमएलआरएस, अर्जुन टैंक और कई अन्य अत्याधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही वायुसेना के अपाचे हेलिकॉप्टरों ने आसमान में दुश्मनों को हराने की ताकत दिखाते हुए अपनी फ्लाई-पास्ट भी की।

मार्च-पास्ट और भैरव कमांडो की विशेष टुकड़ी

संगठित मार्च-पास्ट में भारतीय सेना के राजपूत, सिख, भैरव कमांडो और अन्य रेजीमेंट्स की टुकड़ियां शामिल हुईं। इस परेड में खास आकर्षण भैरव कमांडो की विशेष टुकड़ी का था, जो इस परेड में पहली बार शामिल हुई थी। भैरव कमांडो छोटे से लेकर उच्च जोखिम वाले मिशनों के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हैं और अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं।

सेना दिवस की शुरुआत

परेड की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को सेना मेडल से सम्मानित करने के साथ हुई। इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित आर्मी ऑफिसर्स ने परेड कमांडर को सलामी दी। इस दौरान सेना की ताकत, शौर्य और पराक्रम का शानदार प्रदर्शन किया गया।

सैन्य ताकत का प्रभावशाली प्रदर्शन

परेड में भारतीय सेना के अत्याधुनिक उपकरणों की प्रदर्शनी भी की गई। इसमें ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, धनुष तोप, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम, पिनाका एमएलआरएस और कई प्रकार के ड्रोन शामिल थे। खास बात यह थी कि एक रोबोटिक डॉग भी परेड का हिस्सा था, जिसे भैरव कमांडो की टीम द्वारा प्रदर्शित किया गया। यह रोबोटिक डॉग 360 डिग्री कैमरे से लैस है और इसे सैन्य अभियानों में विस्फोटक ले जाने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

मद्रास रेजिमेंट और ऐतिहासिक उपस्थिति

इस परेड में मद्रास रेजिमेंट की टुकड़ी भी शामिल हुई, जो भारतीय सेना की सबसे पुरानी पैदल सेना रेजीमेंट मानी जाती है। इस रेजिमेंट की स्थापना 1750 के दशक में की गई थी और इसकी मौजूदगी ने परेड को और भी गौरवशाली बना दिया।

भारतीय सेना की शक्ति का प्रदर्शन

जयपुर में आयोजित इस परेड ने भारतीय सेना की शक्ति, शौर्य और पराक्रम का दुनिया को संदेश दिया। ब्रह्मोस मिसाइल की प्रदर्शनी ने भारतीय सेना की तकनीकी क्षमता को मजबूती से प्रस्तुत किया। इस मिसाइल की ताकत और सटीकता ने भारतीय सेना को दुनिया में एक सशक्त शक्ति के रूप में स्थापित किया है।

Read more:- जयपुर में पहली बार होगी Army Day परेड,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे मौजूद

More From Author

Elon Musk

X और Grok ने अश्लील तस्वीरों पर लगाई पाबंदी, Elon Musk ने दिया बयान

US-Iran Tension

US-Iran Tension: ट्रंप का बड़ा दावा, ईरान में विरोध प्रदर्शनों के बीच हत्याएं रुकीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *