काशी जापान की मित्रता को नया आयाम देने जापान का प्रतिनिधिमंडल आयेगा वारणासी
काशी जापान की मित्रता को नया आयाम देने के लिए जापान के सत्ताधारी दल के राष्ट्रीय नेता कोइची हगीउडा सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ वाराणसी आएंगे। इसमें उनके साथ भारत में जापान के राजदूत हिरोशि सुजुकी रहेंगे।बता दें कि इन दोनों के नेतृत्व में जापान का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल काशी की आभा देखेगा।
वर्तमान में जापान के सत्ताधारी दल के नीति एवं शोध परिषद के चेयरमैन एवं प्रतिनिधि सभा के सदस्य हैं। उनके नेतृत्व में जापान के 11 सदस्यीय प्रतिनिधियों का मंडल सोमवार को अपराह्न में काशी में होगा। वे लोग नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ कॉरीडोर, गंगा आरती इत्यादि का दर्शन एवं अवलोकन करेंगे।
साथ ही वे काशी के उद्यमियों, जन प्रतिनिधियों से संवाद एवं सारनाथ भ्रमण भी करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि जापान के इस प्रतिनिधि मंडल के काशी भ्रमण का संयोजन वाराणसी कैंट विधायक सौरभ वास्तव एवं भाजपा के विदेश संपर्क विभाग के प्रदेश सह-संयोजक डॉ. मनोज कुमार शाह कर रहे हैं।