Joshimath: Action will be taken if there is hue and cry in Holi! Police administration tightened its waist
जोशीमठ से विनय की रिपोर्टर : होली का त्यौहार नजदीक आते ही पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है तथा होली के त्यौहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। शुक्रवार को कोतवाली जोशीमठ में विभिन्न धर्मों के लोगों व्यापारियों तथा टैक्सी संचालकों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा होली के त्यौहार को देखते हुए बैठक की गई तथा तथा होली के इस त्यौहार को ठीक ढंग से मनाने के लिए लोगों से पुलिस के साथ सहयोग करने की सहयोग करने की अपील की। कोतवाली जोशीमठ प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक कैलाश भट्ट ने बताया कि होली के दिन चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे जिससे कि लोगों को होली के दिन कोई समस्या न हो तथा पुलिस द्वारा मुख्य बाजारों में जगह-जगह पर बैरिकेट्स लगाए जाएंगे तथा हुड़दंग के ऊपर पूरी तरह से नकेल कसी जाएगी। कहा कि ट्रिपल सवारी वाले दुपहिए वाहनों पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा जो भी ट्रिपल बाइक चलाते हुए तथा हुड़दंड करते हुए दिखाई दिया उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।