उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते शनिवार को चमोली दौरे पर पहुंच रखे थे, जहां सीएम ने बद्रीनाथ धाम का महत्वपू्र्ण पड़ाव जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ करने का ऐलान किया था। नामबदलने की घोषणा के दौरान मुख्यमंत्री धामी द्वारा बताया गया कि जोशीमठ चार धाम के प्रमुख पड़ाव में से एक है।
इस पौराणिक नगरी का नाम पहले ज्योतिर्मठ ही था, जिसे बदलकर जोशीमठ कर दिया गया था, लेकिन अब जोशीमठ को ज्योतिर्मठ के नाम से ही जाना जाएगा। बीते दिन सीएम आवास में ज्योतिष व द्वारिकापीठ के जगदगुरु शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती के शिष्य प्रतिनिधि एविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र को ब्रह्मचारी मुकंदानंद ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में आज होगी चुनाव समिति की बैठक
इस पत्र में स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने सीएम द्वारा उठाए गए इस कदम के लिए शाबाशी देते हुए मुख्यमंत्री धामी का अभिनंदन किया गया है। चमोली जिले के जोशीमठ का नाम बदलकर वापस ज्योतिर्मठ करने का सीएम धामी की यह घोषणा एक सहारनीय पहल बताई जा रही है, सभी जोशीमठ वासी भी इस पहल से खुश है, वहीं स्वरुपानंद सरस्वती ने सीएम को बीते दिन मुख्यमंत्री आवास में आशीर्वाद देते हुए उनका अभिनंदन किया।
सिमरन बिंजोला