कन्नौज के पर्फ्यूम व्यावसायी पीयूष जैन के पास से डीजीजीआई टीम की रेड के ब्योरे के मुताबक 194 करोड़ रुपये मिले के बाद अब आगामी विधानसभा चुनाव कि तैयारियों पर भी नजर रखी जा रही है। यूपी में विधानसभा वाइज चुनाव को लेकर निगरानी के लिए सर्विलांस टीम को नियुक्त किया है।
विधानसभा चुनाव कि तैयारियों कि भी गति बढ़ा दी है साथ ही इलेक्शन कमिशन की यूपी में मौजूद है। इलेक्शन कमीशन चुनाव कि तैयारियों को लेकर सारी जानकारी ले रही है साथ ही चुनाव में रुपये, शराब व बड़े लेवल पर तकत का इस्तेमाल हो की आशंका चलते इलेक्शन कमीशन ने प्रत्येक जिल में सर्विलांस टीमें बनाने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें-अयोध्या को सांस्कृतिक नगरी के लिए योगी ने मांगा जनता का सहयोग
चीफ ट्रेजरर तथा एडीएम फाइनेंस टीमों को कर रहे मॉनीटर
इस मामले में चीफ ट्रेजरर तथा एडीएम फाइनेंस सभी सर्विलांस टीमों को मॉनीटर कर रहे हैं। सभी टीमो को विधानसभा वाइज नियुक्त किया गया है साथ ही प्रत्येक एक्शन व पार्टी के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
अंजली सजवाण