उत्तराखंडHNN Shortsबड़ी खबरराष्ट्रीयसामाजिक

जोशीमठ: प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का कार्य तेजी से जारी, DM ने किया प्रीफैबरीकेटेड भवनों का निरीक्षण

जिलाधकारी ने प्रभावितों के लिए बन रहे प्रीफैबरीकेटेड भवनों का निरीक्षण

Joshimath: Rehabilitation work of affected families continues fast, DM inspects prefabricated buildings जोशीमठ से विनय। जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का कार्य तेजी से जारी है। उद्यान विभाग की भूमि पर प्रीफेबरिकेटड भवन निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं ढाक में भी कुछ प्रीफेबरिकेटड भवन तैयार हो गए है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शनिवार को उद्यान विभाग की भूमि में निर्मित प्रीफेबरिकेटड भवन और ढाक में संचालित भवन निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि ढाक में अवशेष निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करें। साथ ही यहां पर जो भवन तैयार हो गए है, उनमें प्रभावितों को तत्काल शिफ्ट किया जाए। जोशीमठ में उद्यान विभाग की भूमि पर 1BHK, 2BHK व 3BHK भवन तैयार हो चुके है। ढाक में 15 प्रीफेबरिकेटड भवनों में से कुछ भवन पूर्ण रूप से तैयार कर लिए गए है और कुछ भवनों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। यहाँ पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि ढाक में जो भवन तैयार हो गए है, उनमें प्रभावित को शिफ्ट करना शुरू करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुनर्वास पैकेज के तहत जोशीमठ में आपदा प्रभावित दो भवन स्वामियों को 38.63 लाख धनराशि के चैक वितरण भी किया। पुनर्वास पैकेज के तहत अभी तक 5 भवन स्वामियों को रू. 1 करोड़, 1 लाख, 84 हजार, 254 की धनराशि के चैक वितरित कर लिए गए है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुमकुम जोशी, अधिशासी अभियंता अला दिया, तहसीलदार रवि शाह आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button