कामधेनु हितकारी मंच संस्था ने दूध एक बार फिर दो रुपये प्रतिलीटर बढ़ोतरी कर दी। बता दें कि 1 दिसंबर से दूध के बढ़े हुए दाम लागू होंगे। हिमाचल के निचले क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू में अब 54 के बजाय 56 रुपये, जबकि ऊपरी क्षेत्रों शिमला, सोलन मे प्रतिलीटर दूध मिलेगा।
इससे पहले 3 मार्च को भी दो रुपये प्रतिलीटर दाम बढ़ाए थे। उसके बाद एक सितंबर को भी दूध महंगा किया था।तो वही संस्था ने दुग्ध उत्पादक परिवारों के हित को ध्यान में रखते हुए दाम बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि पशुचारा और फीड की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को ध्यान में रखकर दूध महंगा किया जा रहा है।