Kanpur News : कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के लाल बंगला चौकी इलाके में देर शाम दो गुटों के बीच जमकर मारपीट, फायरिंग और बमबाजी हुई। इस दौरान एक युवक को पैर में गोली लगी और कई लोग बमबाजी के छर्रों से घायल हो गए। दबंगों ने इलाके में खड़ी कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए।
घटना की सूचना मिलने पर चकेरी थाना और लाल बंगला चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके से पुलिस ने दो बम और कई कारतूस के खोखे बरामद किए हैं। घायल हुए युवक विकास केसरवानी ने बताया कि लाल बंगला में रहने वाले वह और सागर के बीच लंबे समय से वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपने विरोधियों के खिलाफ एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिससे सागर और उसके साथी नाराज हो गए।
विकास ने आगे बताया कि वह देर शाम राम गली मोहल्ले में समोसा लेने गए थे, तभी सागर के साथी यश राजपूत और गौरव जैन ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया और जमकर पीटा। इसी दौरान गोली चलने से उनका पैर घायल हो गया और वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़े। दबंगों ने इसके बाद ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग और बमबाजी की, जिससे आसपास कई लोग घायल हुए।
घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस फोर्स तुरंत मौके पर पहुंची। एसीपी चकेरी अभिषेक पांडे भी मौके पर जांच में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि यह वारदात पुरानी रंजिश के चलते हुई है और तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read more:- Pithoragarh : अपनी जन्मस्थली मड़मानले के टुंडी गांव पहुंचे सीएम धामी

