Kareena Kapoor Birthday: करीना कपूर खान के जन्मदिन पर देखें उनकी 5 बेस्ट फ़िल्में
Kareena Kapoor Birthday: बेबो करीना कपूर खान किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने करियर में करीना ने एक से बढ़कर एक फिल्में की है कुछ सुपरहिट रहीं तो कुछ फ्लॉप भी। रणधीर कपूर की बेटी होने के बावजूद उन्हें काफ़ी संघर्ष करना पड़ा। वहीं, करीना इस साल यानी 2025 में 45 साल की हो जाएंगी। कपूर परिवार की लाड़ली बेटी हर साल 21 सितंबर को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाती हैं। तो चलिए उनके बर्थडे पर उनकी बैस्ट फिल्मो के बारे में जानते है :-
कभी खुशी कभी गम
2001 में रिलीज हुई कभी खुशी कभी गम करीना कपूर की सुपरहिट फिल्मो में से एक रही है. इस फिल्म में उनके पूजा शर्मा उर्फ ‘पू’ के आइकॉनिक रोल को कोई भूल नहीं पाया है. साथ ही बता दे इस फिल्म में एक सप्ताह में ही ₹140 मिलियन और शुरुआती सप्ताहांत में लगभग ₹70 मिलियन की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की थी.
ओमकारा
ओमकारा फिल्म में करीना कपूर की मासूमियत आपको इमोशल कर सकती है. ये फिल्म 2006 में रिलीज हुई थी साथ ही इस फिल्म में उनका साथ अजय देवगन, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु जैसे स्टार्स ने दिया है. इसके अलावा ओमकारा फिल्म ने 54वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में सपोर्टिंग एक्ट्रेस सहित 3 अवॉर्ड्स जीते थे।
जब वी मेट
साल 2007 में रिलीज हुई जब वी मेट सबकी एक ऐसी मनपसंद फिल्म है जिसे ऑडियंस जितनी बार भी देख ले,उनका भर नहीं भरता। इस फिल्म में गीत और आदित्य की जोड़ी के चर्चे आज भी हर जगह सुनने को मिलते है, जब वी मेट में करीना कपूर खान ने गीत का किरदार निभाया था,कई मशहूर डायलॉग्स आज भी याद किए जाते हैं, जैसे – मैं अपनी फेवरेट हूँ, इतनी भी सुन्दर नहीं हूँ मैं. साथ ही इस फिल्म में उनका किरदार बातूनी,ज़िद्दी,मगर प्यारी पंजाबी लड़की का दिखाया था, जिससे लोग आज भी पसंद करते है.
3 इडियट्स
3 इडियट्स फिल्म में करीना कपूर ने एक डॉक्टर और रैंचो की प्रेमिका,और वायरस की छोटी बेटी का किरदार निभाया था. जिसका नाम पिया सहस्त्रबुद्धे था. ये फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनकी और अमीर खान की जोड़ी की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. फैंस आज भी 3 इडियट्स के पार्ट 2 आने का बेसब्र से इंतज़ार कर रहे है.
बजरंगी भाईजान
इस फिल्म में करीना कपूर खान सलमान खान के साथ लीड रोल में नज़र आई थी. इसके अलावा इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हर्षाली मल्होत्रा भी शामिल है. ये फिल्म सिनेमा घरो में 2015 में रिलीज हुई थी. वही बता दे यह फिल्म नेशनल अवॉर्ड फॉर बेस्ट पॉपुलर फिल्म भी जीत चुकी है.
कुछ दिन पहले करीना कपूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें वो ‘फेविकोल से’ पर डांस करती नजर आई. इस वीडियो को फैंस ने बहुत पसंद किया था.
read more: September 2025 Movies: सितंबर के महीने में देखना ना भूलें ये 7 धांसू फ़िल्में
डिस्क्लेमर- ये जानकारी सिर्फ वायरल ट्रेंड के मुताबिक लिखी गयी है अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट की जांच करें.

