भारत के पहले गर्वनर जनरल के पौत्र के सी आर केसवन ने कांग्रेंस पार्टी सें इस्तीफा दे दिया है ,उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पार्टी पर बडे आरोप भी लगाये हैं
भारत के पहले गर्वनर जनरल सी राजगपालाचारी के पौत्र सी आर केसवन ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है जिस कारण कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है उन्होंने कांगेस अध्यक्ष
मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखे पत्र में कई आरोप भी लगाए हैं , सी आर केसवन ने कहा कि वो विदेश से भारत केवल देश सेवा के लिए लौोटे थे लेंकिन इस पार्टी में मुझे वो मौका नहीं दिया जा रहा है , उन्होंनें तमिलनाडू कांग्रेस कमेटी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में और पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।