होमउत्तराखंड

मौसम सामान्य होते ही केदारनाथ यात्रा हुई बहाल

चारधाम की यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। मौसम सामान्य होते ही श्री केदारनाथ यात्रा को बुधवार प्रात: से सुचारू कर दिया गया। साथ ही हेली सेवा भी शुरू कर दी गई। केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से तीर्थयात्रियों ने प्रस्थान किया। मंगलवार को मौसम खराब होने पर हेली सेवा अस्थायी तौर पर रोकी गयी थी। केदारनाथ एवं यमुनोत्री में कुछ पड़ावों पर तीर्थयात्रियों को रुकने की सलाह दी गयी थी।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी ने बुधवार को बताया कि 24 मई की रात तक उत्तराखंड चारधाम यात्रा में 9.69 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। इनमें श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 24 मई की शाम तक 318396 तीर्थयात्री, श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 24 मई की शाम तक 320833 तीर्थयात्री, श्री गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 190482 तीर्थयात्री, श्री यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 24 मई तक 139899 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं।

यह भी पढे़ं- पिंजरे में कैद गुलदार को जिंदा जला दिया आक्रोश में आए ग्रामिणों

श्री हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ में कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 24 मई देर शाम तक 8350 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। मीडिया प्रभारी के अनुसार 24 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ धाम पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 639229 है। इस दिन तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में 330381 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button