छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नगरनार स्टील प्लांट को न ही निजी हाथों में जाने देंगे और नही किसी सूरत में इसे बिकने देंगे। बघेल नानगुर में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि स्टील प्लांट को केंद्र सरकार चलाये या छत्तीसगढ़ सरकार चलाये। उन्होंने कहा कि नगरनार में स्थानीय लोगों के हितों और सरोकार से मैं हमेशा से जुड़ा रहा हूँ। धरना भी दिया हूं और पदयात्रा भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगरनार प्लांट प्रबंधन को हमारी बेटियोंं को नौकरी देनी होगी।
नगरनार में लोगों ने मुख्यमंत्री से कालेज खोलने की माँग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कालेज, इसे प्लांट प्रबंधन से ही खुलवाएंगे। उन्होंने हमारे लोगों की जमीन ली है तो कालेज भी उन्हें ही खोलना होगा। उन्होंने नानगुर में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली। ग्रामीणों ने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
यह भी पढे़ं-ज्ञानवापी विवाद पर अखिलेश पर बरसे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष
मुख्यमंत्री ने नानगुर के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणा भी की। उन्होंने नानगुर उपतहसील को पूर्ण तहसील बनाने की घोषणा की। यहां उन्होंने महाविद्यालय आरंभ करने, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल आरंभ करने और सहकारी बैंक की शाखा आरंभ करने की घोषणा भी की। नानगुर में थाना भी खुलेगा। 108 एंबुलेंस की सुविधा भी नानगुर को मिलेगी। शहीद गुंडाधुर की जन्मभूमि नेतानार में हाईस्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा भी की।