भारी बारिश और बर्फबारी के बीच रोकी गई केदारनाथ यात्रा
केदारनाथ दर्शन के लिए उमड़ी
उत्तराखंड में मौसम बदलने का सबसे बड़ा असर चार धाम यात्रा पर दिखाई दे रहा है। केदारनाथ यात्रा को खोले हुए कुछ ही घंटे हुए थे और तेज़ बारिश व बर्फबारी के कारण इसे फिर रोक दिया गया है। पिछले तीन दिन से हो रही अच्छी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया था। बीते दिन देर दोपहर यात्रा को धीरे धीरे शुरू किया गया था। आज सुबह भी यात्रियों को निकाला जा रहा था, लेकिन बारिश शुरू होने के बाद जो जहां है, उसे रुकने के लिए कह दिया गया है।
गढ़वाल के डीआईजी केएस नगन्याल ने जानकारी दी कि बारिश के चलते यात्रियों से आगे न बढ़ने की अपील की गई है। बारिश बंद होने तक सभी से कहा गया है कि वो जिन इलाकों में हैं, वहीं सुरक्षित स्थान पर रहें।
यह भी पढ़े- सीएम शिवराज ने आज ली मंदसौर-झाबुआ की बैठक
भले ही मौसम को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने यात्रा को रोक दिया था, लेकिन बारिश के बावजूद 14 हज़ार तीर्थ यात्री पहुंचे थे। रुद्रप्रयाग के प्रभारी एसपी और सीओ प्रमोद घिल्डियाल के मुताबिक यात्रा के पड़ावों पर हज़ारों यात्रियों के जमा हो जाने से पैदल यात्रियों को धीरे धीरे निकाले जाने का सिलसिला सोमवार दोपहर बाद से शुरू होने लगा था, जो मंगलवार सुबह फुहारों के बीच भी जारी रहा।