Kotwali News: थाना कोतवाली नगर पुलिस को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता मिली जब पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से ₹11,000 नकद, एक मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, तीन अवैध तमंचे, तीन जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस (315 बोर) बरामद किए हैं।
घटना 29 अक्टूबर 2025 की रात की है, जब थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम विश्वकर्मा बेस्ट स्टील कंपनी के पास बैरिकेडिंग कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राशिद उर्फ मुन्ना (30 वर्ष), परवेज (35 वर्ष) और सादाब उर्फ मुस्तकीम (25 वर्ष) के रूप में हुई है। ये तीनों गाजियाबाद के ही निवासी हैं और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में यात्रियों को टप्पेबाजी का शिकार बनाते थे। आरोपी बसों, ट्रेनों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यात्रियों को झांसा देकर कीमती सामान और नकदी उड़ा लेते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से भी टप्पेबाजी और लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये लोग कई बार जेल जा चुके हैं और हाल ही में फिर से सक्रिय हुए थे।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के एसीपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह गिरोह दिल्ली और पड़ोसी जिलों में कहां-कहां सक्रिय रहा है।
बरामद सामान:
₹11,000 नकद, तीन अवैध तमंचे (315 बोर), तीन जिंदा व तीन खोखा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक आधार कार्ड।
गिरफ्तार आरोपी:
- राशिद उर्फ मुन्ना, पुत्र छोटे खां, निवासी मुबारक मस्जिद के पास, नियाज रोड, गाजियाबाद (उम्र 30 वर्ष)
- परवेज, पुत्र नियाज मोहम्मद, निवासी रहमत मस्जिद के पास, टोली मोहल्ला, लोनी, गाजियाबाद (उम्र 35 वर्ष)
- सादाब उर्फ मुस्तकीम, पुत्र कल्लू, निवासी टैंकी वाला रोड, अशोक बिहार, हड़्डी फैक्ट्री के पास, थाना लोनी, गाजियाबाद (उम्र 25 वर्ष)
- पुलिस ने कहा है कि टप्पेबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ऐसे अपराधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और शहर में गश्त तेज की जाएगी।
Read more:- Montha Cyclone: आंध्र तट से टकराया चक्रवात ‘मोंथा’, बारिश और तेज हवाओं से मचा हाहाकार

