होमराजनीतिराष्ट्रीय

सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों कि हुई कोविड जांच

कोविड-19 माहामारी के चलते पुलिस प्रशासन में भी जागरुकता देखने को मिल रही है। बरेली में 18 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रिशूल एयरबेस पर चेंजओवर करेंगे। चेंजओवर के कार्यक्रम के चलते बीते दिन कलक्ट्रेट में हलचल का माहौल बना रहा। त्रिशूल एयरबेस पर प्रस्तावित चेंजओवर को लेकर शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार एसएसपी, डीएम सहित सभी अफसरों के अलावा सुरक्षा ड्यूटी में तैनात किए गए पुलिस कर्मचारियों व ड्राइवरों का कोविड-19 टेस्ट करवाया गया। पीएम मोदी का कारंवा सड़क मार्ग के माध्यम से बरेली से शाहजहांपुर जा सकते है जिसके लिए अलग व्यवस्था की गई है। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट(एडीएम) सीटी आरडी पांडेय के अनुसार पीएम मोदी 18 दिसंबर को त्रिशूल एयरबेस पर चेंजओवर करेंगे। बीते दिन सरकारी गाडियों को कलक्ट्रेट परिसर में बुलाकर उनके लिए पास बनाए गए साथ ही वाहन चालकों कि कोरोना जांच भी करवाई गई। यह भी पढ़ें- ओमिक्रोन के खतरे से बचने के लिए पुलिस बरत रही एहतियात पुलिस लाइन के 70 पुलिस कर्मचारियों कि भी कोरोन टैस्ट किए गए साथ ही पीएम मोदी के चेंजओवर के कार्यक्रम को लेकर दो दिवस पूर्व प्रदेश सरकार के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मिले आदेश को पूरा किया जा रहा है। अंजली सजवाण  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button