उत्तराखंडHNN Shortsबड़ी खबरराष्ट्रीय

ऋषिकेश में वीकेंड के मौके पर उमड़ी लाखों पर्यटकों की भीड़

नया ट्रैफिक प्लान बनाकर उसे लागू करने के ऋषिकेश मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं।

  ऋषिकेश-रिपोर्टर:—–महेश पंवार: ऋषिकेश में वीकेंड के मौके पर उमड़ी लाखों पर्यटकों की भीड़ से लगे जाम का संज्ञान उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने लिया है। ऋषिकेश पंहुचे डीजीपी अशोक कुमार ने जाम की समस्या का कुछ हद तक हल निकालने का प्रयास किया है। नया ट्रैफिक प्लान बनाकर उसे लागू करने के ऋषिकेश मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक शुक्रवार की शाम से सोमवार की सुबह तक हरिद्वार की ओर से आने वाले पर्यटकों के वाहन नेपाली फार्म से भानियावाला रानीपोखरी होते हुए नटराज चौक से तपोवन शिवपुरी की ओर भेजे जाएंगे। जबकि श्रीनगर की ओर से आने वाले ट्रैफिक को गरुड़ चट्टी लक्ष्मण झूला बाईपास बैराज होते हुए चीला मार्ग से हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा। बैराज पुल से इस दौरान लक्ष्मण झूला की ओर पर्यटकों के वाहनों नो एंट्री रहेगी। डीजीपी के मुताबिक इस रूट प्लान के लागू होने से ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर वाहनों का दबाव कम होगा। व्यवस्था बनाने के लिए तीनों थाना क्षेत्र में पीआरडी के जवानों सहित 100 अतिरिक्त पुलिस फोर्स 13 अप्रैल तक भेज दी जाएगी। ट्रैफिक नोडल अधिकारी एसपी देहात कमलेश उपाध्याय के निर्देशन में ट्रैफिक इंस्पेक्टर हितेश कुमार ऋषिकेश को ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। जिन्हें तत्काल ऋषिकेश भेजने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए ऋषिकेश मुनी की रेती और लक्ष्मण झूला थाना पुलिस के साथ बैठक भी की गई है। नया प्लान इसी सप्ताह से लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा तीनों थाना क्षेत्र में कांवड़ के तर्ज पर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था करने के लिए भी कहा गया है। मुनिकीरेती क्षेत्र में सीओ ट्रैफिक सुरेंद्र बलूनी को भेजा गया है। डीजीपी ने उम्मीद जताई है कि पुलिस का यह ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में काफी कारगर साबित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button