हिजाब को लेकर जहां देशभर में बवाल मच रहा हैं वहीं लक्सर विधायक ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भाजपा से लक्सर विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि हिजाब हिंदुस्तान की संस्कृति नहीं है यह तालिबानी संस्कृति है इसे हिंदुस्तान में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विधायक ने कहा कांग्रेस हमेशा मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करती है वह देश को अलगाववाद की आग में झोंकने का काम कर रही हैं उन्होंने कांग्रेस को मुसलमानों को मदरसों तक सीमित रहने की बात कहीं साथ ही कहा कि यदि मुस्लिम मदरसों तक ही रह गए तो इनका विकास भी नहीं हो पाएगा साथ ही ये अच्छी शिक्षा से भी वंचित रह जाएंगे।
कर्नाटक के उडुपी के सरकारी पीयू कॉलेज में 31 दिसंबर 2021में हिजाब पहनकर आईं छह छात्राओं को क्लास में प्रवेश करने से रोक दिया गया था, जिसके बाद कॉलेज के बाहर छात्राओं का प्रदर्शन शुरू हुआ, इसके बाद 19 जनवरी 2022 को कॉलेज प्रशासन ने हिजाब को लेकर छात्राओं, उनके माता-पिता और अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद फिर 26 जनवरी 2022 को एक और बैठक हुई, उडुपी के विधायक रघुपति भट ने कहा कि जो छात्राएं बिना हिजाब के नहीं आ सकतीं, वो ऑनलाइन पढ़ाई करें।
यह भी पढ़े:- ऋषिकेश: कार खाई में गिरने से दो की मौत, दो घायल