उत्तरप्रदेश

लखनऊ :अयोध्या में दीपोत्सव पर प्रज्ज्वलित होंगे 21 लाख दीप, अफसर आयोजन को भव्य बनाएं: मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ :अयोध्या में दीपोत्सव पर प्रज्ज्वलित होंगे 21 लाख दीप, अफसर आयोजन को भव्य बनाएं: मुख्यमंत्री योगी लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बैठक में दीपोत्सव, हनुमान जयंती, दीपावली, छठ पूजा, देवोत्थान एकादशी,देव दीपावली आदि पर्वों के को लेकर गृह विभाग और पुलिस के अफसर को जरूरी दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अयोध्या में इस बार भी दीपोत्सव पर 21 लाख दीपक प्रज्ज्वलित होंगे. अफसर इस आयोजन को भव्य बनाएं. भव्यतम होगा दीपोत्सव, 21 लाख दीप प्रज्वलित होंगे सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या दीपोत्सव का कार्यक्रम अपनी भव्यता के लिए आज पूरी दुनिया में पहचान बना रहा है. ऐसे में समारोह की गरिमा का पूरा ध्यान रखते हुए सभी तैयारियां की जानी चाहिए. 2017 से प्रतिवर्ष दीपोत्सव एक नवीन कीर्तिमान बना रहा है. इस वर्ष 21 लाख दीपों से अवधपुरी जगमग होगी. इसके लिए दीप, तेल, बाती, स्थान, स्वयंसेवकों आदि की पुख्ता व्यवस्था कर ली जाए.भगवान श्रीराम की अयोध्या वापसी, भरत मिलाप, श्रीराम राज्याभिषेक आदि प्रसंगों का प्रतीकात्मक चित्रण भी होगा. सरयू मइया की आरती भी उतारी जाएगी. 04 देशों और 24 प्रदेशों की रामलीलाओं का मंचन होगा. पुलिस करे संयत व्यवहार सीएम ने कहा कि दीपोत्सव/देव दीपावली उल्लास में भीड़ नियंत्रण में लगे पुलिस बल का व्यवहार सरल और सहयोगी हो। किसी भी श्रद्धालु अथवा पर्यटक को अनावश्यक परेशानी न उठानी पड़े. सीएम योगी ने कहा कि 10 नवंबर को धनतेरस का पर्व है. हर सनातन आस्थावान कुछ न कुछ खरीदारी जरूर करता है. इस मौके पर बाजार में भीड़ बढ़ेगी. ऐसे में अराजक तत्वों/ शोहदों की सक्रियता, लूट-पाट की भी घटनाएं न हों, इसके लिए अलर्ट रहना होगा. फुट पेट्रोलिंग बढाएं. सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता जांच ली जाए. दीपावली के लिए पटाखों की दुकानों/गोदामों का आबादी से दूर होना सुनिश्चित कराएं. जहां पटाखों का क्रय/विक्रय हो, वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं. पुलिस बल की सक्रियता भी बनी रहे। पटाखों की दुकान खुले स्थान पर हो. इन्हें लाइसेंस/एनओसी समय से जारी कर दिया जाए. बिजली कटौती पर लगाएं रोक सीएम ने कहा कि पर्व और त्योहारों के बीच ग्रामीण हो या कि शहरी क्षेत्र, पर्व-त्योहारों के बीच बिजली अपूर्ति सुचारु रखी जाए. कहीं से भी अनावश्यक कटौती की शिकायत न आए। इसकी समीक्षा की जाए. मिलावटखोरी पर लगाएं रोक किसी भी सूरत में मिलावटखोरी को सहन नहीं किया जाएगा. पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों की जांचकी कार्रवाई तेज की जाए. मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री की हर शिकायत पर तत्काल कार्यवाही हो. मिशन रूप में प्रदेशव्यापी निरीक्षण किया जाना चाहिए. मिलावटखोरों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभर्थियों को दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उपहार स्वरूप निःशुल्क रसोई गैस सिलेंडर वितरित किया जाना है. लाभार्थियों का आधार सत्यापन करा लिया जाए। हर जनपद में इससे जुड़े आयोजन होंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button