उत्तरप्रदेश

लखनऊ अपडेट : एडिशनल ASP के बेटे को SUV से रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ अपडेट : एडिशनल ASP के बेटे को SUV से रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार लखनऊ: ASP श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की मौत का मामला SUV चालक सार्थक सिंह पुलिस की हिरासत में गैर इरादतन हत्या में परिजनों ने कराई है FIR आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी का है छात्र पुलिस ने घटना में शामिल कार भी बरामद की इंदिरानगर क्षेत्र से पुलिस ने हिरासत में लिया. एडिशनल एसपी के बेटे को एसयूवी से रौंदने वाले दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने सार्थक सिंह और देवश्री वर्मा को गिरफ्तार किया। गैर इरादतन हत्या के मामले में हुई गिरफ्तारी । दोनो को पुलिस लेगी रिमांड पर। आरोपी सार्थक एमिटी यूनिवर्सिटी में बीबीए का छात्र है। देवश्री वर्मा इंजीनियरिंग का छात्र है। पुलिस ने सफेद कलर की एसयूवी UP 32 NT 6669 बरामद कर ली है। एसयूवी कानपुर के ज्वैलर अंशुल वर्मा की है। आरोपी देवश्री के चाचा हैं अंशुल वर्मा। जी 20 रोड पर सुबह एसयूवी से रेस लगा रहे थे आरोपी। सीसी टीवी फुटेज से एसयूवी और आरोपियों की हुई पहचान। सार्थक के पिता रविन्द्र सिंह उर्फ पप्पू बाराबंकी रामनगर से सपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की एक्सीडेंट में हुई है मौत। ASP श्वेता श्रीवास्तव के 10 साल के बेटे की हुई दुःखद मृत्य पर उनके आवास पहुँचे SDG क़ानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने इस दुःखद हादसे पर शोक प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button