उत्तराखंडराजनीतिराष्ट्रीयहोम

मनीष सिसोदिया ने शिक्षा को लेकर विपक्ष पर किया वार

डिप्टी सीएम ने शिक्षा को रखा संबोधना का केंद्र

आम आदमी पार्टी सत्ता बनाने के लिए सभी राज्यों के दौरे कर रही है। चार दिन के कुमाऊं दौरे के तहत बीते दिन हल्द्वानी पहुंचे आप नेता व दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जनसभा में उत्तराखंड कि उन्नति के लिए आप पार्टी को वोट देने कि जनता से अपील की। बीते दिन हल्द्वानी के रामलीला मैदान में शाम को आयोजित जनसभा में सिसोदिया ने शिक्षा को केंद्रित रखते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने राज्य के बच्चों का भविष्य खराब किया है अगर राज्य गठन के समय से ही व्यवस्थाएं सुधारी गई होंती तो उस समय पैदा हुए बच्चे आज 21 साल कि उम्र में राज्य कि उन्नति में मुख्य सहियोग दे रहे होते। 21 वर्ष में बीजेपी व कांग्रेस ने राज्य को खराब किया है जिसे आप पार्टी 21 माह में ठीक करेगी।

सीएम अरविंद केजरीवाल वादों पक्के हैं

उनका कहना था कि बीजेपी व कांग्रेस को पता है कि शिक्षा व्यवस्था सुधाराने पर लोग पढ़-लिखकर सवाल करेंगे साथ ही रोजगार कि मांग करेंगे इसलिए दोनों दलों ने शिक्षा के सिस्टम ही बिगाड़ दिया। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार के काम में दिल्ली के उप राज्यपाल कि कई बाधा डालने पर भी उन्होनें राजधानी के हालातों में सुधार किया है। डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि उत्तराखंड में उन्नति के लिए भी बहुत संभावनाएं है तथा आप पार्टी अपने वादों को पूरा करेंगी क्योंकि सीएम अरविंद केजरीवाल अपने सभी वादों को पुरा करते हैं।

आप पार्टी बनाएगी सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से बेहतर

दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने लालकुआं में रेलवे कॉलोनी के नजदीक स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद रामलीला मैदान में सभा में कहा कि ऐसा स्कूल उन्होंने अपनी जीवन में कभी नहीं देखा इसलिए उत्तराखंड को बेहतर बनाने के लिए सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाया जाएगा। यह भी पढ़ें- दिल्लीवासी अब फ्री में कर सकेंगे अयोध्या का दर्शन

जनसभा में प्रभारियों सहित थी भारी जनता

इस सभा में उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू, शिशुपाल सिंह रावत, अब्दुल कादिर, पवन पांडे, संतोष कबडवाल, रईसुल हसन, बबीता चंद, त्रिलोचन जोशी, रक्षित वर्मा, दीप पांडे, रमेश कांडपाल, डीएस कोटलिया आदि उपस्थित थे। आप नेता कि जनसभा में पुरुषों से अधिक महिलाओं कि संख्या अधिक थी लेकिन सभा देर तक चलने के कारण कुछ महिलाएं सभा स्थल से उठकर चली भी गई। अंजली सजवाण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button