उत्तराखंड में मौसम ने अपना रुख बदलना शुरु कर दिया है मैदानों से लेकर पहाड़ों तक बारिश का सिलसिला जारी है, लेकिन लगातार बीते दो दिन से हो रही बारिश में आज इजाफा है, आज मौसम की सामान्य स्थिति बनी हुई है। मौसम की सामान्य स्थिति के साथ बीते दिन की भारी बारिश के चलते कैलाश मानसरोवर सहित कई पहाड़ी रास्ते बंद हो चुके है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक आवाजाही करने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, वहीं आज प्रदेश में धूप खिलने से उत्तरकाशी के सुक्की टॉप के समीप बंद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया गया है,
यह भी पढ़े-पीएम की 30 दिसंबर रैली के दौरान भाजपा ने रोकी विजय यात्रा
वाहनों के आवगमन के लिए आज से मार्ग सुचारु हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेशभर में मौसम सामान्य स्थिति में रहेगा, वहीं शनिवार को फिर से प्रदेशभर में बारिश व हिमपात के आसार देखने को मिल सकते है। बीते दिन उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई, जिस कारण तमाम पहाड़ियां बर्फ की चादर से लिपट गई है। भारी बर्फबारी के चलते कई पहाड़ी मार्ग बंद हो गए है, साथ ही कुमाऊं में बर्फबारी होने से कैलाश मानसरोवर का मार्ग भी बंद हो चुका है। मार्गों के इस तरह बंद होने से लोगों को तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सिमरन बिंजोला