युवक पर नकाबपोश बदमाशों ने दागी गोलियां,  हालत गंभीर

मुकुंदपुर बसई गांव में अपने प्लॉट में चारपाई पर लेट रहे सड़क हादसे में घायल युवक पर बुधवार को सशस्त्र बदमाशों ने गोलियां दाग दीं। युवक को तीन गोलियां लगी हैं। उसे ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। करीब 32 वर्षीय सोमबीर एक फैक्ट्री में कार्यरत था। कुछ दिन पूर्व वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। उसका अभी उपचार चल रहा है। वह अभी चलने-फिरने लायक भी नहीं हुआ है। बुधवार को वह प्लॉट में चारपाई पर लेटा हुआ था।

इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुनकर सोमबीर के परिजन प्लॉट की ओर दौड़े, तो हमलावर फरार हो गए। परिजनों के अनुसार एक हमलावर ने हेल्मेट पहना हुआ था जबकि दूसरे ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सोमबीर को हाथ और पेट में तीन गालियां लगी हैं।

यह भी पढ़ें- सीएम धामी ने कहा उत्तराखंड में चलेगा वेरिफिकेशन अभियान

डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने सड़क हादसे के समय भी इस बात की आशंका जताई थी कि सोमबीर को जानबूझकर हादसे का शिकार बनाया गया है। अब उस पर हुई फायरिंग ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि सड़क हादसे के बहाने उसकी हत्या का प्रयास किया गया था। बहरहाल पुलिस ने मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।

More From Author

पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

खेल मंत्री संदीप सिंह पहुंचे अंबाला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *