देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स और स्पोर्ट्स डेवलपमेंट द्वारा 26 व 27 मार्च को हरिद्वार के भल्ला कॉलेज मैदान में उत्तराखंड एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जनपदों से लगभग 250 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे साथ ही इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सभी सरकारी और सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों के कर्मचारी बढ़-चढ़कर अपना योगदान देंगे।
प्रतियोगिता में 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष और महिलाएं प्रतिभाग करेंगे। एसोसिएशन के महासचिव सतीश चंद्र चौहान ने बताया अच्छा स्वास्थ्य जीवन की कुंजी है और खेल इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसी के चलते हमारी एसोसिएशन द्वारा दो दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता 26 और 27 मार्च को हरिद्वार के भल्ला कॉलेज मैदान में आयोजित होगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरम्भ हो गई है तथा रजिस्ट्रेशन फ़ीस के रूप में 500 रुपये की धनराशि रखी गई है।
यह भी पढे़ं- बंशीधर भगत ने ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ
प्रतियोगिता में सभी एथलेटिक्स खेलों जैसे सभी दौड़ने, कूदने और फैंकने आदि खेल आयोजित होंगे। सतीश चंद चौहान, महासचिव, देवभूमि मास्टर्स एथलेटिक्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन।