हरिद्वार के बैरागी कैंप स्थित शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे निशुल्क विद्यार्थी शिक्षा विकास केंद्र पर गरीब बच्चों के संग खुशियां बांटने के लिए ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती बच्चों के बीच पहुंची । ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया साथ ही बच्चों के बीच रहकर बच्चों को शिक्षा संबंधित उपहार भी दिए।
ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने कहा कि ऐसे बच्चों को शिक्षित करने का जो कार्यभार विद्यार्थी शिक्षा विकास केंद्र के द्वारा किया जा रहा है यह सराहनीय कार्य है क्योंकि इन बस्तियों में रहने वाले बच्चों को शिक्षित करने का कार्य समिति के द्वारा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड: मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला हेल्थ सुपरिटेंडेंट की मौत
यह एक शिक्षित समाज को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा और इन बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में भी सार्थक साबित होगा उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच आज पहुंचने के बाद इन बच्चों की मदद करने का जो मौका मिला है मैं इस से कभी पीछे नहीं हट होगी और इन बच्चों के लिए जो भी संभव मदद हो सकेगी वह मदद भी की जाएगी