20 दिसंबर 1965 को जन्मे उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल ग्राम पाली (पट्टी पालीकोट) में जन्में श्री हरिचंद सिंह राणा ने अपनी मूल शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज रणाकोट (वर्तमान नाम शहिद भाग सिंह इंटर कॉलेज पट्टी पालीकोट) टिहरी गढ़वाल से प्राप्त करी जिसके बाद हरिचंद सिंह राणा ने वर्ष 1985 में श्रीनगर गढ़वाल के राजकीय पॉलिटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा हासिल किया। शिक्षा में रुचि रखने वाले श्री हरिचंद सिंह राणा ने आगे चलकर राजस्थान से एडवांस स्टडीज की पढ़ाई पूरी करी और 1986 में जूनियर इंजीनियर के रूप में ग्रामीण विकास विभाग में अपनी सेवा यात्रा शुरू की।
इन पड़ावों से गुजरी हरिचंद सिंह राणा की सेवा और विकास यात्रा
1986-1997:
नरेंद्रनगर, चमोली और पिथौरागढ़ के ग्रामीण विकास विभागों में विभिन्न पदों पर सेवा दी, जहां उन्होंने जमीनी स्तर पर विकास कार्यों को गति दी।
1997-2002:
हरिद्वार में अपनी सेवाएं दीं, जहां उन्होंने ग्रामीण विकास में नए आयाम स्थापित किए।
2002-2015:
हरिद्वार विकास प्राधिकरण में सहायक अभियंता के रूप में कार्य करते हुए प्रमुख सिविल परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा किया।
2015-वर्तमान:
प्राधिकरण के नेतृत्वकारी पदों पर पहुंचते हुए वर्तमान में 21 दिसंबर से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) के मुख्य अभियंता के रूप में कार्यरत हैं।
हरिचंद सिंह राणा की प्रेरणादायक यात्रा यह दर्शाती है कि समर्पण और दूरदृष्टि के साथ व्यक्ति किस प्रकार समाज और प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।