लखनऊ से संवाददाता सलमान शेख
बच्चों से भीख मंगाने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
घर के बाहर से बच्चों का अपहरण कर मंगाता था भीख
हाल ही के दिनों में संजय नगर से मासूम था लापता
CCTV और लोगों से पूछताछ के बाद आरोपी गिरफ्तार
कैंट से मासूम बरामद, मुख्तार अली को किया अरेस्ट
बाजारखाला थाने के संजय नगर से लापता था मासूम
भीख मांगने के बहाने आया था आरोपी
टॉफी व चॉकलेट का लालच देकर चुराया बच्चा
फूड डिलीवरीमैन रात में करते थे ऐसा गंदा काम, सरगना समेत तीन गिरफ्तार
लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बच्चा चुराने वाला ‘भिखारी गिरोह’ के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गिरोह 1 से 3 साल के बच्चों को अपना शिकार बनाता था और जब बच्चे बड़े हो जाते तो उन्हें बेच देते थे. गिरोह के सदस्य बच्चों से भीख भी मंगवाते थे. इस गिरोह का पर्दाफाश तब हुआ जब पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घर के बाहर से चोरी हुए दो साल के बच्चे को बचाया.
पुलिस का कहना है कि एक आरोपी मुख्तार अली को गिरफ्तार किया गया है. यह भिखारियों के एक बड़े गिरोह का हिस्सा है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस बच्चा चोर गिरोह के सदस्य पहुच सकी. गिरोह के अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए टीमें लगाई गई हैं.
थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र के मुताबिक राजधानी में पुलिस ने सरगना सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग दिन में लोगों के घरों में खाना डिलीवरी करने का काम करते थे और चिन्हित कर रात में बुजुर्गों व महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे लूटपाट करते थे. सभी को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के अन्य साथियों की खोज में पुलिस टीम लगाई गई है.