HNN Shortsउत्तराखंड

मसूरी माल रोड योजना का मंत्री गणेश जोशी द्वारा शिलान्यास

Minister Ganesh Joshi laid the foundation stone of Mussoorie Mall Road Scheme मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : पहाड़ों की रानी मसूरी की लगभग ढाई किलो मीटर लंबी माल रोड के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और कार्यदायी संस्था उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग द्वारा साढ़े छः करोड़ रुपए की लागत से समस्त रोड की सतह सुधारीकरण का कार्य किया जाना है जिसका आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा विधिवत रूप से शिलान्यास किया गया । बता दें कि ऐतिहासिक माल रोड की सतह ऊपर होने के कारण बरसात का पानी दुकानों में जाने के कारण व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए मंत्री गणेश जोशी द्वारा आज योजना का शिलान्यास किया गया इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि लगातार व्यापारियों को हो रहे आर्थिक नुकसान को देखते हुए इस योजना का आज शिलान्यास किया गया है और वे सुनिश्चित करेंगे कि मसूरी आने वाले पर्यटक मॉल रोड का आनंद ले पाए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशाषी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि लगभग पौने सात लाख करोड़ रुपये की लागत से इस योजना को पूरा किया जाना है और मसूरी की ऐतिहासिक मॉल रोड से रखरखाव और सुंदरीकरण के लिए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण संकल्पबद्ध है वहीं कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुश ने बताया कि लगातार रोड का स्तर ऊंचा होता जा रहा था जिसको देखते हुए 2 किलोमीटर की रोड का सुधारीकरण का कार्य किया जाना है जिसे पूरा करने के लिए 30 अप्रैल तक करने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button