पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर शरारती तत्वों ने भाजपा का झंडा लपेटा दिया जिससे राष्ट्रीय लोक दल व समाजवादी पार्टी के कर्याकर्ता आक्रोशित हुए।
बीते दिन भाजपा कि जनविश्वास यात्रा हापुड़ पहुंची थी। हापुड़ में तहसीह चौराहे पर स्थित किसान राजनेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के पास भाजपा कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमृता कुमार व उनके पति राजेन्द्र कुमार ने कैंप लगाकर जन विश्वास यात्रा का स्वागत किया।
समारोह समाप्त होने के बाद वहां उपस्थित किसी शरारती तत्व ने पूर्व प्रधानमंत्री की मूर्ति पर भाजपा के झंडे को मास्क के रूप में लपेट दिया। इस घटना कि खबर मिलने पर गुस्साए रलोद व सपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचकर जमकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
सिटी कोतवाल ने मामला किया शांत
राष्ट्रीय लोक दल व सपा के प्रदर्शन की खबर मिलने पर मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस सुनीता भी पहुंच गई। सिटी कोतवाल पुलिस सुनीता ने मामले की कार्रवाही करन का आश्वासन देकर किसी प्रकार राष्ट्रीय लोक दल व सपा के कार्यकर्ताओं को समझाया जिसके बाद राष्टीय लोक दल के युवा अध्यक्ष द्वारा एक रिर्टन स्टेटमेंट थाने में दी है।
यह भी पढे़ं- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हुई कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठक
आरोपियों कि खोज में जुटी है पुलिस
राष्ट्रीय लोक दल के युवा अध्यक्ष तहरीर के बाद पुलिस घटना के पास लगे सीसीटीवी कैमरों कि फुटेज कि सहायता से मामले में आरोपियों कि पहचान करने का प्रयास कर रही है साथ ही उनेक खिलाफ जल्दी कार्यवाही की जाएगी।
अंजली सजवाण