बॉलीवुड के फेमस डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जानकारी मिली है कि अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस खबर के सामने आने के बाद से ही मिथुन चक्रवर्ती के फेन्स परेशान हो गए हैं। हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। इस वायरल फोटो को देख अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के हेल्थ को लेकर तरह-तरह की अफवाहें भी उड़नी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें :- नशीला पदार्थ पिलाकर महिला से किया दुष्कर्म
मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने बताया कि मिथुन चक्रवर्ती किडनी में स्टोन से पीड़ित थे। जिसके वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यह वायरल तस्वीर अस्पताल की ही है, जिसमें वह बेहोशी की हालत में बेड पर लेटे हुए हैं। हालांकि अब उनकी सेहत ठीक है और वह अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद घर पर आराम कर रहे हैं।
तानिया चंचल