Moradabad News: मुरादाबाद की मंडी समिति में 5.45 करोड़ रुपये की लागत से 38 नई दुकानों के निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है। इस निर्माण के चलते पुराने दुकानों को खाली करने का आदेश दिया गया, जिससे मंडी के व्यापारियों में असमंजस और नाराजगी फैल गई है।
स्थानीय व्यापारियों ने आनन-फानन में आपात बैठक कर प्रशासन से आग्रह किया कि पहले सभी व्यापारियों के बैठने और व्यापार करने की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, उसके बाद ही दुकानें खाली की जाएँ। व्यापारियों का कहना है कि वे मंडी के विकास के पक्षधर हैं, लेकिन सौ से अधिक दुकानों को हटाकर सिर्फ 38 नई दुकानों का निर्माण करना अन्य व्यापारियों के साथ अन्याय है।
शनिवार को सिटी मजिस्ट्रेट और मंडी के आला अधिकारियों ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया
अधिकारियों ने व्यापारियों को तीन दिन में दुकानों को खाली करने का सुझाव दिया। यह सुनकर मंडी में करीब 20-25 वर्षों से व्यापार कर रहे थोक व्यापारी सकते में आ गए और तुरंत आपात बैठक कर आगे की रणनीति बनाने लगे।
व्यापारियों ने प्रशासन से अपील की है कि जब तक सभी व्यापारियों के लिए व्यापार करने की उचित जगह मंडी में सुनिश्चित नहीं होती, तब तक निर्माण कार्य को आगे न बढ़ाया जाए।
Read more:- Lalitpur News: रसराज होटल में रातों-रात चोरी, नकदी और लैपटॉप लेकर चोर फरार

