राजधानी दिल्ली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शास्त्री पार्क इलाके में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि परिवार ने बीती रात मच्छर भगाने वाला क्वायल जलाया था। जिसके परिणामस्वरूप कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न हुई। उसकी वजह से उनकी जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले में डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि एक ही परिवार के 8 लोग बेहोश हालत में मिले थे। सुबह 9 बजे के आसपास पुलिस टीम को जानकारी मिली, जिस पर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो का इलाज जारी है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि घर वालों ने मच्छर भगाने वाला क्वायल जलाया था। उसकी वजह से पूरे घर में कार्बन मोनोऑक्साइड फैल गई। घर वाले नींद में ही थे, तभी गैस की वजह से वो बेहोश हो गए।
तकिए में लगी थी आग
आसपास के लोगों के मुताबिक घर में क्वायल की वजह से तकिए में भी आग लग गई थी। जब उन्होंने धुंआ निकलता देखा, तो पुलिस को फोन किया। पुलिसकर्मी दरवाजे को तोड़कर घर में दाखिल हुए, जिस पर वहां 8 लोग बेहोश मिले। मृतकों में 4 पुरुष, 1 महिला और 1 डेढ़ साल का बच्चा है। एक 22 साल की लड़की और 45 साल से शख्स का इलाज अस्पताल में जारी है।
ध्यान से करें क्वायल का इस्तेमाल
एक्सपर्ट के मुताबिक मच्छर को भगाने के लिए क्वाइल में डीडीटी, कार्बन फॉस्फोरस जैसी चीजों का इस्तेमाल हुआ रहता है। ऐसे में बंद कमरे में इसके इस्तेमाल से बचना चाहिए। अगर इसका इस्तेमाल आप कर रहे, तो ये सुनिश्चित करें कि इसके धुएं के बाहर निकलने का प्रबंध हो। कई बार इनकी वजह से घरों में आग भी लग जाती है, ऐसे में इसको सुरक्षित स्थान पर जलाना चाहिए।