उत्तरप्रदेश

सरकारी खरीद में एमएसएमई को मिलेगी प्राथमिकता : UP CM योगी

सरकारी खरीद में एमएसएमई को मिलेगी प्राथमिकता : UP CM योगी सरकारी खरीद में एमएसएमई को मिलेगी प्राथमिकता : मुख्यमंत्री योगी लखनऊ:  लखनऊ से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के कुटीर, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) को विश्वास दिलाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि एमएसएमई अपने उत्पादों की गुणवत्ता से कतई समझौता न करें और प्रदेश सरकार शासकीय खरीद में उन्हें हर हाल में प्राथमिकता देगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों से कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता से समझौता नहीं करें। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्यों कहा लिए जानते हैं इस खबर में….प्रदेश के एमएसएमई उद्यमी अपने उत्पादों की क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज (सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुणवत्ता) हर्गिज ना करें, प्रदेश सरकार शासकीय खरीद में उन्हें हर हाल में प्राथमिकता देने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश का एमएसएमई सेक्टर आत्मनिर्भर भारत की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है। गुरुवार को इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के लखनऊ में उद्यमी महासम्मेलन के दौरान अपने उद्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये बातें कहीं। आपको बता दें कि गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मार्स ऑडिटोरयम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसफॉर्मिंग एमएसएमई टुवॉर्ड्स इंडस्ट्री 4.0 एंड स्किल 48 से संबंधित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें प्रदेशभर से एमएसएमई स्टार्टअप्स उद्यमियों ने अपने उत्पादों का प्रदर्शन किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में प्रदेश में हमारी सरकार आने के बाद अपने परंपरागत उत्पादों को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के रूप में प्रमोट किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से कहा कि वह स्थानीय स्तर पर मौजूद शिक्षण संस्थाओं से मैन पॉवर प्राप्त करें। इसके लिए पीएम और सीएम इंटर्नशिप स्कीम की मदद लें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्यमियों से आह्वान किया कि कंपटीशन के दौर में प्रोडक्ट की क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना होगा। साथ ही उसकी पैकेजिंग पर और ज्यादा कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी को सुदृढ़ करते हुए इंस्पेक्टर राज से मुक्ति के कार्यक्रम चलाए गये हैं। सीएम योगी ने निवेश मित्र पोर्टल, निवेश सारथी पोर्टल और ऑनलाइन इन्सेंटिव प्लेटफॉर्म की चर्चा करते हुए कहा कि इससे उद्यमियों को प्रदेश के अंदर निवेश की संभावनाओं को विकसित करन के साथ साथ उनकी सुविधाओं के सरलीकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button