Music was playing late in the night, the public complained, Doon SSP put the line in charge of the outpost
देहरादून राजपुर रोड पर हालिया दिनों में खुले प्लेबॉय क्लब बार की तेज म्यूजिक देर रात तक बजने की लगातार शिकायत पर नाराज होकर राजधानी के कप्तान डीआईजी ने चौकी इंचार्ज को हटा दिया है।
मामला देर रात तक म्यूजिक बजाने को लेकर शिकायत का है,एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर को लगातार शिकायत मिल रही थी कि राजपुर क्षेत्र में कुछ क्लब्स देर रात तक खुल रहे है।
जिसमे अवैध तरीके से शराब और म्यूजिक चलता रहता है,देर रात प्लेबॉय (playboy) क्लब में देर रात म्यूजिक बज रहा था जिसकी शिकायत एसएसपी दलीप सिंह कुँवर से की गई,जिसके बाद एसएसपी ने फ़ोर्स भेजकर क्लब बंद कराया एसएसपी ने सेट पर ही जाखन चौकी इंचार्ज राजेश चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने क्लब के खिलाफ धारा 133 के तहत लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने के निर्देश दिए है।