मसूरी उत्तराखंड-रिपोर्टर ,,,,,सतीश कुमार : मसूरी की माल रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा सुधारीकरण का कार्य मैं कार्य की गुणवत्ता और धीमी गति के साथ ही तय समय पर काम नहीं होने को लेकर आज मसूरी व्यापार संघ द्वारा मसूरी की माल रोड पर धरना प्रदर्शन किया गया और सीजन से पूर्व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की बात कही गई इस दौरान व्यापारियों ने शहर की सड़कों की दुर्दशा को लेकर अपना विरोध दर्ज किया।
इस मौके पर मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी माल रोड के सुधारी करण का कार्य मार्च महीने में पूर्ण किया जाना था लेकिन अब तक आज ही माल रोड का भी कार्य नहीं हो पाया है साथ ही पर्यटन सीजन शुरू होने वाला है इससे व्यापारियों को आर्थिक नुकसान के साथ ही पर्यटन पर भी प्रभाव पड़ेगा उन्होंने कहा कि विभागों में आपस की तालमेल की कमी होने का खामियाजा पर्यटक को और मसूरी के आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है साथ ही पेयजल निगम जल संस्थान विद्युत विभाग की लाइनें भी भूमिगत की जा रही है और मसूरी की माल रोड केस सुधारीकरण के कार्य में भी कार्य की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है विगत दिवस माल रोड में सड़क धंसने से एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें चालक की मृत्यु हो गई इसमें विभाग की लापरवाही साफ नजर आती है।