Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: फर्जी पुलिस कमिश्नर बनकर युवक से लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक युवक से लाखों रुपए की ठगी करने वाले फर्जी पुलिस कमिश्नर और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ठगी की नगदी बरामद की है। जी हाँ, ये घटना रामराज थाना क्षेत्र के गांव आलमवाला की है। जहाँ 17 वर्षीय नाबालिक युवक ने कुछ समय पहले अमृतसर की यात्रा के दौरान मोबाइल शॉप संचालक प्रशांत उर्फ निखिल से दोस्ती की। वही इसके बाद प्रशांत ने युवक को ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा निवेश करने का लालच दिया और 1,62,400 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए।

कुछ दिनों बाद जब पीड़ित युवक ने पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो प्रशांत ने अपने दोस्त नाजीब को शामिल किया। नाजीब ने खुद को फर्जी पुलिस कमिश्नर बताकर युवक को डराया और उससे फिर 45,000 रुपये और ट्रांसफर करवा लिए। कुल मिलाकर आरोपी युवक से 1,62,400 रुपये अपने खातों में जमा करवा चुके थे।

पीड़ित युवक के पिता गुरबचन सिंह ने इस मामले की शिकायत रामराज पुलिस को की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम टीम के सहयोग से अमृतसर से प्रशांत और नाजीब को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से ठगी की पूरी रकम और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 83/2025 दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी ऑनलाइन निवेश के नाम पर युवक को लालच देकर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा रहे थे। जिसके वादी श्री गुरुचरण सिंह है इनके द्वारा बताया गया था शिकायत दर्ज कराई गई थी की इनको अधिक मुनाफा देकर अधिक परसेंटेज देखकर निवेश के लिए पैसा खातों में ट्रांसफर कराने के लिए लालच दिया गया था।

जिसके एवज में यह वर्कआउट किया है रामराज की पुलिस ने दोनों अभियुक्त इस अपराध में संलिप्त थे। इनके द्वारा इस तरह का लोभ देकर अपने खाते में पैसा ट्रांसफर कराया गया था। थाना रामराज पुलिस ने गुडवर्क करते हुए दोनों अभियुक्तों को जिनका नाम प्रशांत और नाजिब है जो पंजाब के रहने वाले हैं। पूरा 1,62,400 बरामद किया गया है यह मुकदमा कल ही दर्ज किया गया था थाने पर और टार्बेट कार्यवाही करते हुए इन अपटन को पड़कर पुर्ण पैसों की बरामदगी कराई गई है और उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Read more:- लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो बनाना पड़ा भारी, युवक की मौत

Also Follow HNN24x7 on Youtube

More From Author

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: लाइसेंसी बंदूक के साथ वीडियो बनाना पड़ा भारी, युवक की मौत

Apple Noida Store:

Apple Noida Store: नोएडा में खुला एप्पल का नया स्टोर, ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *