Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: तेज़ रफ्तार बाइक ने स्कूल छात्र को मारी टक्कर, सीसीटीवी वीडियो वायरल

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सड़क पार करते समय कक्षा 1 के एक छात्र को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार और छात्र लगभग 20 फुट दूर तक जा गिरे। घटना इतनी जबरदस्त थी कि छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह घटना पास ही के एक मदरसे के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला राई में बीते शनिवार को एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने 9 वर्षीय कक्षा एक के छात्र अफ़नान को तब टक्कर मारी जब वह स्कूल के अन्य छात्रों के साथ सड़क पार कर रहा था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार और छात्र दोनों लगभग 20 फुट दूर तक जा गिरे। इसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत घायल छात्र और बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां छात्र अफ़नान की हालत गंभीर बनी हुई है।

प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद महताब ने बताया कि घटना लगभग शाम 4 बजे हुई। बच्चा मदरसे से बाहर निकल रहा था। मदरसे से बाहर निकलने की सुविधा तो थी, लेकिन बच्चा जल्दबाज़ी में अन्य बच्चों से आगे निकल गया। तभी रोड पर आती तेज रफ्तार बाइक से बच्चे का एक्सीडेंट हो गया और बच्चा तथा बाइक सवार दोनों सड़क पर गिर गए। इस वजह से बच्चों को चोटें आईं।

Read more:- Agra Lucknow Expressway में छाया घना कोहरा, जीरो विजिबिलिटी से कई सड़क हादसे

More From Author

Yamla Pagla Deewana Re Release

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को ट्रिब्यूट देने के लिए ‘Yamla Pagla Deewana’ होगी फिर से रिलीज

Premanand Maharaj

Premanand Maharaj जी से मिलने पहुचें विराट और अनुष्का, एक्ट्रेस हुई इमोशनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *