Neeraj, the scumbag of the girl injured in the police encounter, arrested, the second absconding, search continues
हरिद्वार: पुलिस पार्टी पर फ़ायर कर गन्ने के खेत में छिपे घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना बुधवार रात की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मर्डर, डकैती के 8 मुकदमो का वांछित बदमाश नीरज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक नवीन चौहान मय पुलिस कर्म गण के ब्रम्हनवाला खानपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान खानपुर की तरफ से आए । एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की।
पुलिस ने पीछा किया तो दोनो बदमाश गन्ने के खेत में घुस कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नीरज (पुत्र धीर सिंह) के पैर में गोली लगी है । घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया,जिसकी तलाश जारी है।
प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह भोपा मुजफ्फरनगर का निवासी है तथा मर्डर, डकैती और मुठभेड़ के करीब 08 मुकदमो यूपी में दर्ज हैं।