प्रदेशभर में कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू को लागू किया गया था, साथ ही कोविड अनुरुप नियमों का पालन करने की अपील भी की गई थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लागू करने का फैसला लिया था, लेकिन अब बढ़ते संक्रमण में कमी को देखते हुए सरकार द्वारा नाइट कर्फ्यू को खत्म कर दिया गया है।
नाइट कर्फ्यू के खत्म होने के साथ ही सभी सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि पर लगे प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है।
नाइट कर्फ्यू के साथ लगे प्रतिबंधो की रोक को हटाते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने की अपील सरकार द्वारा की गई है, वहीं राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को एक मार्च से खोलने की अनुमति भी सरकार द्वारा दे दी गई है, इसके लिए अलग से एसओपी भी जारी कर दी है।
यह भी पढे़ं-लालकुआं पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, बिंदुखत्ता में की नुक्कड़ सभाएं
जिम, शॉपिंग मॉल खुलेंगे पूरी क्षमता से
बीते दिन मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नई एसओपी जारी की है, इसके तहत अब कोविड नाइट कर्फ्यू को समाप्त कर दिया गया है। राज्य के समस्त जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, स्पॉ, सैलून, थिएटर, ऑडिटोरियम, सभा कक्ष आदि व इनसे संबंधित गतिविधियां कोविड प्रोटोकॉल के तहत अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलने के आदेश भी दे दिए है।
सिमरन बिंजोला