कोरोना वायरस का प्रकोप बीते दो वर्षों से देशभर में फैला हुआ है, यह संक्रमण कम होने की वजाय लगातार बढ़ता ही जा रही है। बीच में कुछ समय के लिए इस संक्रमण से लोगों ने थोड़ी राहत भरी सांस ली थी, जिससे लग रहा था कि अब देश संक्रमण मुक्त हो जाएगा, लेकिन एक बार फिर कोरोना ने देश में अपनी दहशत फैला के रख दी है। कोरोना वायरस के साथ- साथ अब इसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन ने भी अपनी पकड़ बना ली है,
यह भी पढ़े-उत्तराखंड और यूपी के बीच संपत्तियों को लेकर विवाद खत्म
जिसे देख सरकार द्वारा उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला कर दिया गया है। ओमिक्रोन के संक्रमण से रोकथाम के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है, नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक प्रभावी रुप में रहेगा। नाइट कर्फ्यू के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं के आवागमन की ही अनुमति दी गई है, जिसमें राज्य में सभी स्वास्थ्य सेवाएं चौबीसों घंटे संचलन में रहेंगी, साथ ही चिकित्सा कर्मियों, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ सहित अस्पताल सहायता सेवाओं के लिए परिवहन के संचलन की भी 24 घंटे की अनुमति दी गई है। वहीं कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा है, साथ ही दो गज दूरी, मास्क है जरूरी के निर्देश दिए गए है। मुख्य सचिव एवं उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. एसएस संधु ने बीते दिन नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है।
सिमरन बिंजोला